पित्त की पथरी के जानिए क्या है लक्षण, कारण और घरेलु उपचार ?

gallstones

पित्त की पथरी के जानिए क्या है लक्षण, कारण और घरेलु उपचार ?

  • July 31, 2023

  • 146 Views

पित्ताशय की पथरी व्यक्ति के अंदर काफी गंभीर समस्या है और ये रह-रह कर बनने वाले दर्द के सामान होता है। वहीं इस तरह के दर्द का होना व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल भी खड़ी कर सकता है। इसके अलावा पित्त की पथरी का आयुर्वेद में किस तरह से इलाज किया जाता है और कैसे हम इसके कारण व लक्षण जान कर इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है, इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे ;

क्या है पित्त की पथरी ?

  • बहुत से अनुभवी डॉक्टरों का कहना है की ये समस्या ज्यादातर मध्य आयुवर्ग के लोगों को होती है लेकिन आजकल छोटी उम्र के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है। 
  • पित्ताशय में पथरी की बात करें तो ये कोलेस्ट्रॉल, पित्त और लवणों से बनी होती है। पित्त, लवण लिवर में उत्पन्न होने वाले पाचन तत्व है, जब ये शरीर से बाहर नहीं निकल पाते है तो सख्त होकर पथरी का रूप ले लेते है। दरअसल जब लिवर में तरल पदार्थों की मात्रा कम होने लगती है, तो इसमें मौजूद नमक और अन्य न्यूट्रिएट तत्व जमा होकर छोटे-छोट पत्थर के टुकड़ों का रूप ले लेते है, जिन्हें गॉलस्टोन कहा जाता है। 

पित्ताशय में पथरी होने के बारे में अगर आप विस्तार से जानना चाहते है तो इसके लिए आप बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर का चयन कर सकते है।

पित्ताशय में पथरी के कारण क्या है? 

  • गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने के कारण। 
  • पित्त से लवण न निकल पाने के कारण। 
  • शारीरिक रूप से सक्रिय न हो पाने के कारण। 
  • यदि आपका पित्ताशय पूरी तरह से या अक्सर पर्याप्त रूप से खाली नहीं होता है, तो पित्ताशय की पथरी विकसित हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रित पित्त का निर्माण होता है।

लक्षण क्या है पित्ताशय में पथरी के ?

  • पेट के दाहिने हिस्से में तेज दर्द का अनुभव होना। 
  • उल्टी की समस्या का सामना करना। 
  • सीने में जलन की समस्या। 
  • पेट का भारीपन मेहसूस होना। 
  • अपच और खट्टी डकार की समस्या का सामना करना।

अगर आप पित्त की पथरी के कारण बहुत ज्यादा परेशान है, तो इससे बचाव के लिए आपको पित्त की पथरी के विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।

पित्त की पथरी से निजात पाने के लिए बेहतरीन घरेलु उपाय !

  • नीम और बड़ी इलायची के चूर्ण को मिलकर लेने से आप पथरी की समस्या से निजात पा सकते है।   
  • नारियल का पानी पीने से भी आप पित्ताशय की पथरी से छुटकारा पा सकते है। 
  • भुट्टे के रेशों को पानी में उबालकर इसका पानी पिएं। इससे कुछ ही दिनों में पित्ताशय की पथरी ठीक हो सकती है।
  • एलोवेरा का सेवन भी आपके अंदर उत्पन्न पित्त की पथरी को ठीक करने में काफी सहायक मानी जाती है। 
  • नींबू का रस भी आपके पथरी को तोड़ने में काफी सहायक माना जाता है। 
  • हल्दी का चूर्ण भी आपको पथरी की समस्या से लड़ने में काफी मदद करता है।
  • अगर आप पथरी की समस्या का सामना कर रहें है तो इससे बचाव के लिए आपको अदरक के रस का भी सेवन करना चाहिए।
  • इनके अलावा आप पाइनएप्पल जूस, करेला, गाजर, केला, बादाम का सेवन भी कर सकते है।

पित्त की पथरी होने पर किन बातों का रखें खास ध्यान ?

  • कब्ज की समस्या बिल्कुल न होने दें।
  • कोलेस्ट्रोल की मात्रा न बढ़ने दें।
  • तला-भुना बिलकुल न खाएं। 
  • हल्का भोजन लें।
  • पानी खूब पिएं।
  • वजन बढ़ा हुआ है, तो वजन घटाएं।
  • धूम्रपान करने से बचें। 
  • गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से बचें।

 

पथरी के इलाज के लिए बेस्ट क्लिनिक !

पित्ताशय में पथरी की समस्या से अगर आप बहुत ज्यादा परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको संजीवनी आयुर्वेदशाला क्लिनिक के अनुभवी आयुर्वेदाचार्य या डॉक्टर के संपर्क में आना चाहिए। 

 

निष्कर्ष :

पित्त में पथरी के गंभीर लक्षण दिखने पर आपको जल्द इसके उपचार को करवाने के लिए अनुभवी डॉक्टर का चयन करना चाहिए। 

gallstones

What Are Gallstones, Their Causes, Symptoms And Ayurvedic Treatment?

  • September 24, 2022

  • 207 Views

The gallbladder is one of the small abdominal organs that you will find in the body. Gallstone formation is a common issue in the biliary tract. The process of making gallstones is known as cholelithiasis. There are many people who have diabetes, obesity, cholesterol, genetic predisposition, and many more that are suffering from gallstones.

Inflammation of the wall of the gallbladder is the main reason behind the occurrence of gallstones. With the help of Ayurveda, you can get Gallbladder Stone Ayurvedic Treatment in Punjab that would help you get rid of it without any complication.

The best part of Ayurveda treatment is that the Ayurvedic Doctor in Ludhiana will prescribe the medication after finding out the root cause of the problem, eliminating any side effects and enhancing the outcome.

These stones generally have bile that contains bilirubin as well as cholesterol. There are many gallstones that actually do not require any treatment. But some people suffering from gallstones might encounter symptoms such as intense abdominal aches and nausea. In such a situation, it is necessary for them to visit an ayurvedic centre in Ludhiana for treatment.

What Are The Causes Of Gallstones?

The leading cause of gallstones is basically the bile that you will find in your body that leads to cholesterol. This is why bile generally contains certain chemicals that can dissolve the amount of cholesterol that the liver excretes.

But did you know that your liver gets rid of more cholesterol than the bile? Later the extra secretion of the cholesterol might form into crystals, and then it might turn into stones. Apart from that, it also contains a large amount of bilirubin. When your body breaks down red blood cells, then it produces bilirubin which is a chemical. If the body forms an excessive amount of bilirubin, it might ultimately lead to gallstone formation. In case your gallbladder does not empty completely, then the bile might lead to a concentrated form.

What Are The Causes Of Gallstones?

These are some of the common reasons for the formation of gallstones.

  1. If you are often fasting.
  2. If you are taking hormone trade treatment or anti-conception medication pills for pregnancy.
  3. If you have any menopause side effects.
  4. If you are underweight or overweight, which might lead to malfunction causing the formation of stones.
  5. If you are a diabetic patient who has a high amount of triglycerides, that is typically blood fat results in gallstones.
  6. If you have a malfunction of the gallbladder.

What Are The Symptoms Of Gallstones?

Symptoms and signs help the person to identify the issue at hand for easy diagnosis. This is why you should know them very well. Some of the common symptoms that we see in people include:

  1. Swelling and delicacy
  2. High fever
  3. Constipation
  4. Vomiting
  5. Flatulence and Acid reflux
  6. Nausea
  7. Retching and sickness
  8. Stomach torment or indigestion
  9. Heartburn
  10. Noticing Rapid pulse
  11. Low hunger
  12. Loose solid discharges
  13. Experiencing Rashes on the skin
  14. Jaundice (the eyes and skin gets yellowish in colour)
  15. Having Foggy Memory