बाल झड़ने की समस्या में अपनाये पांच ऐसे आयुर्वेद उपचार, जो इस समस्या को करे जड़ से ख़तम

Hindi

बाल झड़ने की समस्या में अपनाये पांच ऐसे आयुर्वेद उपचार, जो इस समस्या को करे जड़ से ख़तम

  • June 5, 2024

  • 17 Views

आज के युग में लोगों की जीवनशैली और उनका खानपान इतना ख़राब हो गया है कि इसका सीधा दुष्प्रभाव बालों पर पड़ता है। जिसकी वजह से बाल झड़ने की समय हो जाती है | संजीवनी आयुर्वेदशाला के सीनियर डॉक्टर रविंद्रा वत्सायायन का कहना है की वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के कारण कई लोगो के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं और झड़ जाते है | जिसके चलते यह लोग गलत प्रोडक्ट और अलोपथी जैसे दवाईयों का सहारा लेते है जो समस्या को कम करने के बजाये बढ़ावा देता है | लेकिन घबराएं नहीं इस समस्या को आयुर्वेद उपचार से कम किया जा सकता है | आइये जानते है ऐसे ही पांच आयुर्वेद उपचार :-

 

पांच ऐसे आयुर्वेदिक उपचार जो बाल झड़ने की समस्या को कम करें 

 

  1. सोने से पहले सिर की स्कैल्प पर लहसुन, प्याज और अदरक के रस से अच्छे से मालिश करें, सुबह उठकर बालों को अच्छी तरह धो ले |

 

  1. आप नेचुरल ऑयल जैसे की ऑलिव ऑयल, नारियल ऑयल और कैनोला ऑयल को हल्का गर्म करके इसे अपने सिर की हलकी-हलकी मालिश करें , फिर एक घंटे बाद अपने सिर को धो ले |

 

  1. हिना और मेथी के पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगा कर एक घंटा के लिए छोड़ दे, फिर इससे नार्मल पानी से बालों को धो ले |

 

  1. ग्रीन टी के पानी को बालों में लगाने से भी बालों की समस्या से निजात मिल सकती है।

 

  1. अगर आपके बाल काफी ज्यादा मात्रा में झाड़ रहे है तो बेहतर है की डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से इलाज करवाए |

 

इससे संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हो तो आप संजीवनी नेत्रालय से ले सकते है |

AyurvedicHindi

पेट में गैस ज्यादा बनती है तो इन आयुवेदिक चूर्ण से करें मिनटों में इलाज

  • April 30, 2024

  • 172 Views

पेट हमारे शरीर में बहुत ही नाजुक हिस्सा माना जाता है, इसलिए कुछ भी खाने से पहले कई दफा सोचना जरूर चाहिए की हम जो खा रहें है उसका हमारे शरीर पर कोई बुरा प्रभाव तो नहीं पड़ेगा, वही पेट में किसी भी तरह की समस्या अगर उत्पन्न हो जाए तो कैसे हम इसको ठीक कर सकते है वो भी आयुर्वेदिक दवाइयों की मदद से तो आप भी अगर पेट में गैस या कब्ज की समस्या से परेशान रहते है तो इसके लिए आप आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें ;

 

पेट में एसिडिटी की समस्या क्या है ? 

  • जब हमारे द्वारा लगातार कुछ न कुछ अनहैल्दी खाया जाता है तो हमारे पेट में कब्ज या गैस की समस्या बन जाती है जिसके कारण हम काफी परेशान होते है। 
  • पेट में गैस की परेशानी होने पर काफी ज्यादा पेट दर्द, सीने में जलन, खट्टी डकार, सिर में दर्द जैसी परेशानी होने लगती है। 
  • वहीं कई बार इसके कारण आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति से बचाव के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक चूर्ण अपने साथ रख सकते है। 

पेट में एसिडिटी की समस्या से बचाव के लिए आप बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से भी जानकारी ले सकते है।

 

गैस या एसिडिटी की समस्या को ठीक करने की बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा !

अगर आप भी पेट में बन रहें गैस की समस्या से परेशान रहते है तो इसके लिए आप निम्न आयुवेदिक दवाइयों को ध्यान में रखें ;

  • जिनमे से पहला है पुदीने की पत्तियों का चूर्ण, वही इस चूर्ण का सेवन करने से आप पेट में बन रहें गैस की समस्या से निजात पा सकते है। इस चूर्ण को बनाने की बात करें तो इसमें आप कुछ पुदीने की पत्तियों को सूखा ले और उन्हें पीस कर काले नमक के साथ लें, जिससे आपकी एसिडिटी की समस्या दूर हो जाएगी। 
  • अगर आपके पेट में काफी ज्यादा गैस बनती है, तो इस स्थिति में आप अजवाइन का चूर्ण बना सकते है। खासतौर पर इस चूर्ण को आप कहीं बाहर जा रहे है, तो ऐसी स्थिति में अपने साथ जरूर रखें। इसके लिए अजवाइन को हल्का सा भुन लें। अब इसमें थोड़ा सा काला नमक मिक्स करके इसे पीस लें। अब जब भी गैस की परेशानी महसूस हो तो इस चूर्ण का सेवन करें।
  • हींग और जीरे से बना चूर्ण भी आपके लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, वही इस चूर्ण को बनाने की बात करें तो इसमें आप 2 चम्मच जीरा ले और इसे भून ले और इसमें  काला नमक जरूर डाले और फिर इसमें थोड़े से हींग को जरूर मिक्स करें। इतना करने के बाद आप इन को कूट ले और जब भी आपको एसिडिटी की समस्या मेहसूस हो तो इस चूर्ण को गरम पानी के साथ जरूर लें। 
  • अश्वगंधा या जिसे असगंध भी कहा जाता है। वही इसका चूर्ण भी पेट में गैस बनने की समस्या से राहत दिलवाने का रामबाण इलाज है। अश्वगंधा चूर्ण गैस बनने के साथ ही साथ सीने में जलन, गैस, अपच इत्यादि को भी दूर करता है। इसके लिए आप गर्म पानी के साथ इसका सेवन कर सकते है।

आप आयुर्वेदिक उपायों को बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक में जाकर भी डॉक्टरों की मदद से जान सकते है।

 

बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक !

अगर आप एसिडिटी या पेट में बन रहें गैस की समस्या से काफी परेशान रहते है, तो इसके लिए आप संजीवनी आयुर्वेदशाला क्लिनिक का भी चयन कर सकते है। 

 

निष्कर्ष :

उपरोक्त उपायों को अपनाने के बाद अगर आपके पेट में बन रहें गैस की समस्या न ठीक हो तो इसके लिए आप डॉक्टर के संपर्क में जरूर से आए क्युकी पेट अगर सही रहेगा तो व्यक्ति का संपूर्ण शरीर अपने आप ठीक रहेगा।