माइग्रेन की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार से कैसे करें इलाज ?

माइग्रेन की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार से कैसे करें इलाज ?
AyurvedicMigraine

माइग्रेन की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार से कैसे करें इलाज ?

  • August 14, 2024

  • 34 Views

डॉ. वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रविंद्र वात्स्यायन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि माइग्रेन एक ऐसी समस्या है जिसमें पीड़ित व्यक्ति के दुर्बल सिरदर्द जैसी स्थिति से गुज़ारना पड़ता है | हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया गया है कि 100 में से कम से कम 40 प्रतिशत लोग माइग्रेन की समस्या से गुजर रहे है | अब अगर बात करें की माइग्रेन व्यक्ति को कैसे प्रभावित कर रहा है तो यह समस्या हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरीके से ही प्रभावित कर सकती है | जब भी किसी व्यक्ति को माइग्रेन का अटैक आता है तो इसका प्रभाव या तो कुछ ही घंटे के लिए रहता है या फिर पूरे दिन तक भी रह सकता है | 

 

आचार्य माधव ने हज़ारों साल पहले अपने प्रसिद्ध ग्रंथों में माइग्रेन की समस्या को “अर्धवभेदक” नाम से से वर्णित किया है | माइग्रेन से केवल सिरदर्द ही नहीं होता, बल्कि इससे व्यक्ति के रोज़ाना जीवनशैली में भी काफी बुरा असर पड़ सकता है | माइग्रेन के अटैक कई बार इतने गंभीर हो जाते है की इससे पीड़ित व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में हॉस्पिटल दाखिल तक होना पड़ जाता है | अब अगर बात करें की माइग्रेन के मुख्य लक्षण कौन-से होते है तो अधिकतर लोगों में माइग्रेन के लक्षण उनके आँख और कान में दिखाई देते है | इसका मतलब यह है की माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को प्रकाश और शोर से सवेदनशील होने लग जाता है और सिर के एक तिहाई हिस्से में तीव्र दर्द का अनुभव होने लग जाता है | गर्दन में अकड़न की समस्या उत्पन्न हो जाती है और कान के पीछले हिस्से में तीव्र दर्द का अनुभव होता है | 

 

यदि आप भी माइग्रेन की समस्या से पीड़ित है और कई तरह के उपचार को करवाने के बाद भी स्थिति में किसी भी प्रकार का सुधर नहीं आ रहा है तो आयुर्वेदिक उपचार के लिए आप डॉ. वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला से आप परामर्श कर सकते है | इस संस्था के विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र वात्स्यायन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में स्पेशलिस्ट है जो आयुर्वेदिक उपचार से माइग्रेन जैसी समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही डॉ. वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें |

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ. वात्स्यायन संजीवनी आयुर्वेदशाला नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट का सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |